राष्ट्रपति जी ने कहा कि कॉरपोरेट सेक्टर को स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व संबंधी पहलों को और अधिक प्रोत्साहन प्रदान करना चाहिए
राष्ट्रपति भवन : 29.04.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (29 अप्रैल 2015) भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित ‘बोर्डरूम एंड बियोंड’ विषय पर राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, भारतीय उद्योग परिसंघ तथा भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के मंच, ‘सम्मान’ के प्रतीक चिह्न का अनावरण भी किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि समावेशी विकास के लिए हमारे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए जरूरी ढांचा मुहैया करवाने हेतु सरकार और कॉरपोरेट क्षेत्र के सघन सहयोगी प्रयास आवश्यक हैं। कॉरपोरेट सेक्टर को स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व संबंधी पहलों को और अधिक प्रोत्साहन प्रदान करना चाहिए।

राष्ट्रपति ने कहा कि कंपनी अधिनियम, 2013 में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व संबंधी प्रावधान से भारतीय कंपनियों को सामाजिक क्षेत्र में भागीदारी के लिए अनुमानित रु. 8000 से 20,000 करोड़ तक की बड़ी धनराशि जारी करने में मदद मिलेगी। अब यह सुनिश्चित करने के लिए एक ढांचागत विकास कार्यनीति की जरूरत है कि इस धन को समाज के लिए सबसे लाभकारी क्षेत्रों में लगाया जाए। भारत जैसे विशाल देश में, कार्यक्रमों की सफलता के लिए व्यापकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारतीय उद्योग परिसंघ जैसे अग्रणी उद्योग संघों को व्यापक उच्च प्रभाव वाले कार्यक्रमों के निर्माण के लिए कंपनियों द्वारा निधियों को एकजुट करने को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस संदर्भ में, विभिन्न व्यावसायों की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहलों को सुदृढ़ बनाने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा स्थापित फाउंडेशन सराहनीय है।

यह विज्ञप्ति 16:00 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.