राष्ट्रपति भवन : 15.07.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (15 जुलाई, 2015) राष्ट्रपति भवन में इफ्तार का आयोजन किया।
अपने रमजान के संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा, ‘‘आशीषों और क्षमादान का महीना रमजान हमें निर्धन और कम सौभाग्यशाली लोगों के प्रति अपने कर्तव्य तथा सभी के प्रति दया और उदारता की आवश्यकता की याद दिलाता है। आइए, हम इस पवित्र महीने के दौरान सभी के बीच प्रेम, भाईचारा और आपसी विश्वास फैलाने की शपथ लें। रमजान की यह भावना हम में से हर एक में भारत की मिलीजुली संस्कृति के प्रति एकता और गौरव की भावना भर दे।
इफ्तार में भारत के उपराष्ट्रपति, जनाब मोहम्मद अंसारी, गृह मंत्री, श्री राजनाथ सिंह, वित्त, कारपोरेट कार्य तथा सूचना और प्रसारण मंत्री, श्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल, श्री नजीब जंग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री, श्री अरविंद केजरीवाल, जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री, श्री मुफ्ती मोहम्मद सईद, श्रीमती सोनिया गांधी, श्री शरद यादव, श्री शरद पवार आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।’’
यह विज्ञप्ति 1925 बजे जारी की गई।