राष्ट्रपति भवन : 13.02.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है,
‘‘गुरु रविदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
गुरु रविदास जी के जीवन और कार्य का एक अधिक न्यायपूर्ण और समतावादी समाज के निर्माण की हमारी आकांक्षा से सीधा संबंध है। गुरु ने लोगों को बताया कि संकीर्णता और पक्षपात को कैसे मिटाया जा सकता है। उन्होंने उपदेश दिया कि किसी व्यक्ति की पहचान जाति से नहीं बल्कि कर्म से होती है। प्रेम, सत्य और धार्मिक सौहार्द का उनका महान संदेश भविष्य में सदैव प्रासंगिक बना रहेगा।
आइए, हम उनके उपदेशों से प्रेरणा ग्रहण करें और शांति, भाईचारा और सहृदयता की भारत की महान परंपरा के प्रति स्वयं को पुन: समर्पित करें।’’
यह विज्ञप्ति 1230 बजे जारी की गई।