राष्ट्रपति जी ने एशियाई खेल 2014 के पदक विजेताओं को बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 29.09.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने एशियाई खेल 2014 के पदक विजेताओं को बधाई दी है। इनमें स्कवैश (पुरुष टीम) में स्वर्ण पदक विजेता श्री सौरभ घोषाल, श्री महेश मनगांवकर, श्री हरिन्दर पाल संधु और श्री कुश कुमार; स्कवैश (महिला टीम) में रजत पदक विजेता सुश्री दीपिका पल्लीकल, सुश्री जोशना चिनप्पा,सुश्री अनका अलंकामोनी तथा सुश्री अपराजिता बालामुरुकन; तीरंदाजी (पुरुष मिश्रित व्यक्तिगत) में रजत पदक विजेता श्री अभिषेक वर्मा;तीरंदाजी (महिला मिश्रित व्यक्तिगत) में कांस्य पदक विजेता सुश्री तृषा देब; एथेलेटिक्स (महिलाओं की 20 किलोमीटर रेस वॉक) में रजत पदक विजेता सुश्री खुशबीर कौर; निशानेबाजी (पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन) में कांस्य पदक विजेता श्री चैन सिंह; कुश्ती (महिला फ्रीस्टाइल 48कि.ग्रा.) में कांस्य पदक विजेता सुश्री विनेश फोगाट; कुश्ती (महिला फ्रीस्टाइल 63 कि.ग्रा.) में कांस्य पदक विजेता सुश्री गीतिका जाखर; तथा टेनिस (पुरुष एकल) में कांस्य पदक विजेता श्री यूकी भांबरी शामिल हैं।

विजेताओं को भेजे गए व्यक्तिगत संदेशों में राष्ट्रपति ने कहा, ‘राष्ट्र को आप और आपकी उपलब्धि पर गर्व है, जिससे सभी भारतीयों को खुशी और गौरव प्रदान किया है।

मैं आपके सभी भावी प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं।’

यह विज्ञप्ति 1710 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.