राष्ट्रपति जी का दशहरा का बधाई संदेश
राष्ट्रपति भवन : 02.10.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल मनाए जा रहे,दशहरा के अवसर पर देशवासियों को बधाई संदेश भेजा है।
संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘दशहरा के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। यह ऐसा अवसर है जो हमें यह सिखाता है कि जो व्यक्ति सत्य, अच्छाई तथा सदाचार के मार्ग पर चलते हैं,वे सदैव विजयी होते हैं। यह त्योहार हममें इन स्थाई मानवीय मूल्यों का समावेश करे तथा एक ऐसे समाज की रचना करने में सहायता दे, जिसमें सदैव शांति एवं सौहार्द का बोलबाला हो।
इस वर्ष का दशहरा हममें देश की एकता तथा खुशहाली के लिए कार्य करने की दृढ़ इच्छा जाग्रत करे तथा हमारे समाज के नैतिक ताने-बाने को मजबूत करे।
यह विज्ञप्ति 1210 बजे जारी की गई।