राष्ट्रपति जी 21 मार्च को ‘भारत में विश्वविद्यालयों का भविष्य’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 19.03.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 21 मार्च, 2013 को ओ.पी.जिंदल वैश्विक विश्वविद्यालय, सोनीपत में ‘भारत में विश्वविद्यालयों का भविष्य : ज्ञानपूर्ण समाज के लिए उच्च शिक्षा सुधारों पर तुलनात्मक परिदृश्य’ विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, यथा भारतीय विश्वविद्यालय एक तुलनात्मक परिदृश्य में; अनुसंधान, ज्ञानसर्जन तथा प्रकाशन : विश्वविद्यालय का उत्तरदायित्व; मानविकी विषय तथा मुक्त कलाएं : भारतीय विश्वविद्यालय का पुननिर्माण; उच्च शिक्षा में अन्तरविधाएं : प्रबंधन, लोकनीति तथा अंतरराष्ट्रीय संबंध; नीतिगत प्रभाव के लिए ज्ञान में सहभागिता : विश्वविद्यालय, प्रबुद्ध-मंडल तथा अंतरराष्ट्रीय संगठन; विश्वविद्यालय, समुदाय तथा व्यवसाय : उनका परस्पर संबंध; गुणवत्ता मूल्यांकन तथा अंतरराष्ट्रीय मानक : उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता को प्रोत्साहन; विश्वविद्यालयों में नेतृत्व तथा नवान्वेषण : राष्ट्र निर्माण के लिए संस्था निर्माण।

सम्मेलन का एक प्रमुख चर्चा बिंदु वैश्विक विश्वविद्यालयों की अग्रता सूची के संदर्भ में भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थिति पर चर्चा और परिचर्चा होगा।

इस सम्मेलन में, भारत और विदेशों के प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपति, अध्यक्ष तथा डीन भाग ले रहे हैं।

यह विज्ञप्ति 1625 बजे जारी की गई

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.