राष्ट्रपति द्वारा सांस्कृतिक सौहार्द के लिए स्वर्गीय पंडित रविशंकर को प्रथम वार्षिक टैगोर पुरस्कार प्रदान किया गया
राष्ट्रपति भवन : 07.03.2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (7 मार्च, 2013) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में स्वर्गीय पंडित रविशंकर को, सांस्कृतिक सौहार्द के लिए प्रथम वार्षिक टैगोर पुरस्कार प्रदान किया। स्वर्गीय पंडित रविशंकर की पत्नी, श्रीमती सुकन्या शंकर ने यह सम्मान राष्ट्रपति से प्राप्त किया।
पंडित रवि शंकर को याद करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे मध्य से उनका निधन होना भारत तथा विश्व के लिए भारी क्षति है। तथापि, उनकी विरासत जिंदा है और वह संगीत की दुनिया को रौशन करती रहेगी। सांस्कृतिक सौहार्द के लिए, प्रथम टैगोर पुरस्कार प्रदान करके हम स्वर्गीय पंडित रविशंकर को, सांस्कृतिक सौहार्द के लिए उनके महान योगदान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय संस्कृति मंत्री भी उपस्थित थे।
यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई