राष्ट्रपति भवन संग्रहालय ‘भारतीय कला : इतिहास और मूल्यांकन’ पर एक दिवसीय पाठ्यक्रम का आयोजन करेगा
राष्ट्रपति भवन : 04.02.2017

‘भारतीय कला : इतिहास और मूल्यांकन’ पर एक दिवसीय पाठ्यक्रम कल (5 फरवरी, 2017) राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में आयोजित किया जाएगा।

पाठ्यक्रम का संचालन कला इतिहासकार, लेखक, फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता श्री विनय के. बहल द्वारा संचालित किया जाएगा। श्री बहल भारत की चित्रकारी और मूर्तिकला की दीर्घ परंपरा चित्रित करने के लिए भारतीय कला पर अपने छायाचित्र और फिल्मों का प्रयोग करेंगे।

यह विज्ञप्ति 18:00 बजे जारी की गई

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता