राष्ट्रपति भवन में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए शिविर आयोजित किया गया
राष्ट्रपति भवन : 09.05.2015

राष्ट्रपति संपदा के निवासियों और कर्मियों को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन करने में मदद के लिए राष्ट्रपति भवन के द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारतीय स्टेट बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से 07मार्च, 2015 को आयोजित किया गया। भारत के प्रधान मंत्री ने आज (09 मई 2015) को दो योजनाएं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजनाएं आरंभ की हैं। दोनों योजनाएं एक वर्ष की बीमा सुरक्षा की होगी और इनका हर वर्ष नवीकरण करना होगा। प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना रु. 2.00 लाख की कुल कवरेज प्रदान करेंगी। जहां प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में, किसी भी कारण से मृत्यु हो जाने पर, 18-50 की आयु समूह के सभी बचत खाताधारक शामिल होंगे, वहीं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दुर्घटना में अशक्तता अथवा मृत्यु होने पर, 18-70 से आयु समूह के सभी बचत खाता धारक शामिल होंगे। प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की किस्त प्रतिवर्ष रु. 330/- और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना की रु. 12/- प्रति वर्ष है।

यह विज्ञप्ति 1920 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.