राष्ट्रपति भवन कल से एक सप्ताह के लिए ‘आवासी’ कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के प्रेरित शिक्षकों की मेजबानी करेगा
राष्ट्रपति भवन : 05.06.2015
‘आवासी’ कार्यक्रम के तहत 6 जून से 12 जून, 2015 तक सात दिनों की अवधि के लिए राष्ट्रपति भवन में निवास करने के लिए देशभर के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों से31प्रेरित शिक्षकों का चयन किया गया।
प्रेरित शिक्षकों के लिए इस आवासी कार्यक्रम की घोषणा भारत के राष्ट्रपति जी द्वारा5फरवरी, 2015 को केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के वार्षिक सम्मेलन में की गई थी। लेखकों,कलाकारों,जमीनी नवान्वेषकों तथा एनआईटी छात्रों के लिए इस तरह के कार्यक्रम पहले से मौजूद हैं।
प्रेरित शिक्षकों के लिए इस आवासी कार्यक्रम की घोषणा भारत के राष्ट्रपति जी द्वारा5फरवरी, 2015 को केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के वार्षिक सम्मेलन में की गई थी। लेखकों,कलाकारों,जमीनी नवान्वेषकों तथा एनआईटी छात्रों के लिए इस तरह के कार्यक्रम पहले से मौजूद हैं।
यह विज्ञप्ति1300बजे जारी की गई।