राष्ट्रपति भवन के समक्ष समारोहिक चेंजिंग ऑफ गार्ड का नया समय
राष्ट्रपति भवन : 16.08.2012

राष्ट्रपति भवन में ‘समारोहिक चेंजिंग ऑफ गार्ड’ का नया समय 15 अगस्त, 2012 से 14 नवम्बर, 2012 तक 0900 बजे से 0940 होगा।

‘समारोहिक चेंजिंग ऑफ गार्ड’ के दौरान, राष्ट्रपति अंगरक्षक के अश्वारोही सिपाही और आर्मी गार्ड के पैदल सैनिक, घड़ी की सुइयों की सटीकता के साथ, गार्ड बदलते हैं। यह समारोह नार्थ और साउथ ब्लॉक स्केयर और राष्ट्रपति भवन के गेट नं. 1 के अंदर आयोजित होता है।

इस आयोजन में नए गार्ड का निरीक्षण, संतरियों का नामांकन, स्थान लेने के लिए एक औपचारिक मार्च तथा गार्डों के द्वारा सम्मान का आदान-प्रदान शामिल है। इस दौरान एक प्रभावशाली बैंड का वादन भी होता है। यह शानदार दृश्य प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जाता है और जनता के लिए खुला है।

‘चेंज ऑफ गार्ड’ एक पुरानी सैन्य परंपरा है। वर्तमान राष्ट्रपति अंगरक्षक की स्थापना तत्कालीन गवर्नर वारेन हेस्टिंग्स द्वारा 1773 में बनारस में की गई थी। इसका सबसे पहले 1773 में ‘गार्ड ऑफ मुगल्स’ नाम दिया गया और 26 जनवरी, 1950 में भारत के गणराज्य बनने के बाद इसे ‘द प्रेजीडेंट्स बॉडीगार्ड’ के रूप में जाना जाने लगा।

यह विज्ञप्ति 1900 बजे जारी की गई

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.