राष्ट्रपति भवन के ‘आवासी’ कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्वानों का दूसरा बैच कल से आरंभ होगा
राष्ट्रपति भवन : 15.05.2015

‘आवासी’ कार्यक्रम के तहत, देशभर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों से तीन पी-एच.डी. विद्यार्थियों सहित उन्नीस विद्वानों का16मई से 22 मई, 2015 तक सात दिनों की अवधि के लिए राष्ट्रपति भवन में ठहरने के लिए चयन किया गया है। यह राष्ट्रपति भवन के‘आवासी’कार्यक्रम में भाग लेने वाला राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान विद्वानों का दूसरा बैच है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सत्रह विद्वानों के प्रथम बैच ने11अप्रैल से17 अप्रैल, 2015 तक ऐसे ‘आवासी’कार्यक्रम में भाग लिया था।

भारत के राष्ट्रपति द्वारा अक्तूबर, 2014 में आयोजित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के लिए आवासी कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। ऐसे ही कार्यक्रम लेखकों,कलाकारों तथा बुनियादी नवान्वेषकों के लिए पहले से जारी हैं। जून, 2015से केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के प्रेरित अध्यापकों के लिए भी इसकी शुरुआत की जाएगी।

अपने प्रवास के दौरान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्वान विभिन्न केन्द्रीय मंत्रालयों के मंत्रियों और अधिकारियों से बातचीत करेंगे तथा स्थानीय उद्योग,आयकर केंद्रीय संसाधन केंद्र,वित्तीय अन्वेषण यूनिट का दौरा करेंगे तथा राष्ट्रपति भवन में एक चुने हुए विषय पर संवाद कार्यशाला में भाग लेंगे।

यह विज्ञप्ति 11:00 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.