राष्ट्रपति भवन द्वारा आवासी नवान्वेषण विद्वानों के तृतीय बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं
राष्ट्रपति भवन : 15.07.2015

राष्ट्रपति भवन द्वारा आवासी नवान्वेषण विद्वान के तीसरे बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.presidentofindia.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2015 है। सभी भारतीय नागरिक जिनकी नवान्वेषण में और नवान्वेषी विचारों के कार्यान्वयन में पिछली उपलब्धियां रही हैं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रम मार्च 2016 में आरंभ होगा तथा चयनित नवान्वेषण विद्वान दो सप्ताह की अवधि के लिए राष्ट्रपति भवन में रहेंगे।

भारत के राष्ट्रपति ने नवान्वेषण की भावना को बढ़ावा देने तथा जमीनी नवान्वेषण गतिविधियों को और अधिक गति देने के लिए 11 दिसंबर 2013 को आवासी नवान्वेषण विद्वान योजना आरंभ की थी। योजना का प्रमुख उद्देश्य जमीनी नवान्वेषकों को अपनी मौजूदा परियोजना पर कार्य करने तथा अपने नवान्वेषी विचारों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति भवन में एक परिवेश प्रदान करना है। इसका लक्ष्य नवान्वेषण करने की उनकी क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए तकनीकी संस्थानों के साथ सम्बद्धता उपलब्ध करवाना तथा परामर्श और सहयोग प्रदान करना भी है जिससे नवान्वेषण का प्रयोग समाज की प्रगति और कल्याण के लिए किया जा सके।

यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.