राष्ट्रपति भवन, भारतीय युवा शक्ति न्यास के साथ मिलकर ‘समावेशी विकास के लिए स्मार्टग्रामों में बुनियादी उद्यमों को परामर्श’ पर एक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा
राष्ट्रपति भवन : 03.04.2017

राष्ट्रपति भवन 5 अप्रैल, 2017 को ‘समावेशी विकास के लिए स्मार्टग्रामों में बुनियादी उद्यमों को परामर्श’ विषय पर एक शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा।

शिखर सम्मेलन भारतीय युवा शक्ति न्यास द्वारा अपने रजत जयंती समारोह के रूप में, देश में रोजगारपरकता पहलों को सहयोग देने तथा युवाओं को उद्यमिता आरंभ करने के लिए प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह सतत रोजगारपरकता प्राप्ति के विचारों को साझा करने के लिए उद्योग अनुभवियों, विभिन्न क्षेत्रों के परामर्शकों तथा भारतीय युवा शक्ति न्यास के उद्यमियों को एकजुट करेगा।

एक दिवसीय शिखर सम्मेलन के छह सत्रों में शामिल हैं : समावेशी विकास के लिए युवा उद्यमिता हेतु एक राष्ट्रीय कार्यसूची की स्थापना; गुरुकुल डायरियां; परामर्शक के साथ वार्ता; स्मार्टग्राम उद्यमियों को प्रोत्साहन; उद्यमशीलता; शहरी विकास को इसके द्वारा कैसे सशक्त बनाया जाए; गुफ्तगू—परामर्श पर उन्मुक्त संवाद तथा भारत के राष्ट्रपति के साथ विशेष समग्र सत्र। केंद्रीय मंत्री श्री वैंकेया नायडू, श्री सुरेश प्रभु, श्री राजीव प्रताप रूड़ी भी शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1725 बजे जारी की गई

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता