राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों का दो दिवसीय सम्मेलन कल से शुरू होगा।
राष्ट्रपति भवन : 06.11.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल से राष्ट्रपति भवन में, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी सस्थानों के निदेशकों के दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।

भारत के राष्ट्रपति, एनआईटीएसईआर अधिनियम 2007 के तहत प्रत्येक संस्थान के कुलाध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों का सम्मेलन राष्ट्रपति द्वारा पहली बार किया जा रहा है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के 30 निदेशक भाग लेंगे। 30 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में लगभग 72000 विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं।

प्रथम दिन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा मानव संसाधन विकास मंत्री सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय नवाचार परिषद के अध्यक्ष, तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. एस.वी. राघवन, राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान समीक्षा समिति के अध्यक्ष, राष्ट्रीय दक्षता विकास एजेंसी तथा राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन द्वारा भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

इस सम्मेलन की कार्य सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में तकनीकी शिक्षा तथा संकाय विकास करके उसे विश्व के सर्वोत्तम तकनीकी संस्थानों के समकक्ष लाना, उद्योगों के साथ परस्पर संबंध स्थापित करने के लिए अपेक्षित कदम, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क के कारगर ढंग से उपयोग के लिए अपेक्षित कदम तथा प्रत्येक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सांविधिक ढांचे के तहत कुलाध्यक्ष—भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के संपर्कों में सुधार के लिए सुझाव शामिल हैं।

यह विज्ञप्ति 1830 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.