रामनवमी के अवसर पर राष्ट्रपति जी की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 14.04.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है:-
‘रामनवमी के पावन अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भगवान राम पृथ्वी पर एक दिव्य अवतार थे। उन्होंने हमें धर्म के अनुसार जीवन जीने की शिक्षा दी। हम भगवान राम का आदर्श उनके पदचिह्नों पर चलने तथा अपने विचार,वाणी और कर्म में नेक बनने का प्रयास करें। आइए इस दिन अपने जीवन में परम नैतिक और आचार मूल्यों का पालन करने का संकल्प लें।’
यह विज्ञप्ति 1500 बजे जारी की गई।