प्रख्यात बंगलादेशी कलाकार और स्वतंत्रता सेनानी शहाबुद्दीन अहमद ने आवासी कलाकार के रूप में राष्ट्रपति भवन में रहना आरंभ किया
राष्ट्रपति भवन : 18.02.2017

बांग्लादेश के प्रख्यात कलाकार और स्वतंत्रता सेनानी श्री शहाबुद्दीन अहमद ने आज (18 फरवरी, 2017) आवासी कलाकार के रूप में राष्ट्रपति भवन में रहना आरंभ किया। यह 22 फरवरी, 2017 तक आवास में रहेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अतिथि के रूप में वह राष्ट्रपति भवन में रहने वाले प्रथम विदेशी कलाकार हैं। वह राष्ट्रपति भवन के अतिथि प्रकोष्ठ में रह रहे हैं जहां श्री मोहम्मद अब्दुल हामिद, बांग्लादेश के राष्ट्रपति और उनका शिष्टमंडल18 दिसंबर से 21 दिसंबर 2014तक रहा था।

‘शांति’ शीर्षक से श्री शहाबुद्दीन की कृतियों की एकल प्रदर्शनी भी राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय की कला दीर्घा में आज आरंभ हुई। यह प्रदर्शनी 22 फरवरी, 2017 तक खुली रहेगी। संग्रहालय के सभी दर्शक प्रदर्शनी देख सकते हैं। प्रवेश तालकटोरा उद्यान के सामने गेट संख्या 30 से होगा। निःशुल्क आमंत्रण गंगा कला दीर्घा की सुश्री सुभ्रा चौधरी, मोबाइल नं. 91-919007000710या श्री मृणाल मंडल 91-9433245574 से प्राप्त किया जा सकता है।

यह विज्ञप्ति 2050 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.