पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने संबंधी विशेषज्ञ समिति ने राष्ट्रपति जी से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 04.05.2013
 
Expert Committee On Leveraging Panchayat Raj Institutions Call On President

पंचायती राज संस्थाओं को, जन सामग्री और सेवाओं को अधिक दक्षतापूर्ण सुपुर्दगी के लिए, सशक्त बनाने संबंधी विशेषज्ञ समिति ने आज (4 मई, 2013) राष्ट्रपति भवन में, राष्ट्रपति से मुलाकात की और अपनी 20वीं वार्षिक रिपोर्ट पर प्रस्तुत की।

 
Expert Committee On Leveraging Panchayat Raj Institutions Call On President

इस समिति को 27 अगस्त 2012 को केंद्रीय पंयाचती राज मंत्री द्वारा श्री मणि शंकर अम्मा की अध्यक्षता में गठित किया गया था। राष्ट्रपति जी से मुलाकात करने वाले, समिति के अन्य सदस्यों में श्री पीलिपोस थॉमस, श्री मानवेंद्र नाथ राय तथा सदस्य सचिव, श्री एम.वी राव शामिल थे।

 
Expert Committee On Leveraging Panchayat Raj Institutions Call On President

समिति ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि केंद्र और राज्यों द्वारा पंचायती राज को सशक्त करने की दिशा में सहयोगी प्रयासों पर नजर रखने के लिए एक राष्ट्रीय पंचायत कमीशन गठित करने की जरूरत है। समिति ने यह भी कहा है कि संविधान में उपयुक्त संशोधन लाकर जिला स्तर पर एक एकल स्थानीय सरकार के रूप में जिला परिषदों की व्यवस्था करने की जरूरत है, जिससे बेहतर शहरी-ग्रामीण सामंजस्य हो तथा शहरी और ग्रामीण निर्धनों से समान व्यवहार हो।

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.