राष्ट्रपति भवन : 20.08.2016
नेपाल के उप प्रधान मंत्री तथा गृह मंत्री, श्री बिमलेंद्र निधि ने कल (19 अगस्त, 2016) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
राष्ट्रपति ने श्री निधि को नेपाल के उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी। उन्होंने श्री निधि को नेपाल के राष्ट्रीय समन्वय और सुलह को बढ़ावा देने में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत नेपाल के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है तथा इस युगों पुराने संबंध को और मजबूत करने के लिए अत्यंत प्रतिबद्ध बना रहेगा। भारत-नेपाल रिश्ते साझे भूगोल, इतिहास, संस्कृति, सभ्यता और घनिष्ठ जन संबंधों में दृढ़ता के साथ रचे बसे हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि संयुक्त नेपाल की दीर्घकालिक शांति और स्थिरता भारत के हित में है। भारत इस साझे लक्ष्य की दिशा में नेपाल के साथ कार्य करता रहेगा।
नेपाली उप प्रधान मंत्री ने राष्ट्रपति की भावनाओं को प्रत्युत्तर दिया तथा नेपाल के राष्ट्रपति की ओर से नेपाल की यात्रा करने का निमंत्रण दिया।
यह विज्ञप्ति 1900 बजे जारी की गई।