राष्ट्रपति भवन : 26.12.2012
नेपाल के राष्ट्रपति, डॉ. श्री राम बरन यादव ने आज (26 दिसंबर, 2012) को राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
डॉ यादव का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के लोग उनको एक घनिष्ठ मित्र मानते हैं तथा भारत-नेपाल संबंधों के लिए उनके निरंतर समर्थन को बहुमूल्य मानते हैं। उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच शानदार द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के नेपाल के साथ प्रगाढ़ और विशिष्ट संबद्ध हैं जिसका कोई सानी नहीं है। भारत नेपाल के साथ हर क्षेत्र में अपने द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ बनाने को उच्चतम प्राथमिकता देता है। यह भारत के हित में है कि नेपाल एक स्थिर, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में प्रगति करे। नेपाल में शांति स्थिरता तथा समृद्धि को समर्थन देने का भारत का सदैव प्रयास रहा है। उनकी इच्छा के अनुसार भारत एक प्रगाढ़ मित्र के रूप में नेपाल के सामाजिक-आर्थिक विकास में उनके सहयोग के लिए सर्वोत्तम प्रयास करता रहेगा।
नेपाल के राष्ट्रपति ने भारत की जनता द्वारा उनके स्वागत तथा आतिथ्य के लिए भारतीय राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल एक-दूसरे के साथ नजदीकी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने लगभग हर क्षेत्र में भारत द्वारा प्रदान की जा रही सहायता के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया।
यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गई