नेपाल के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 21.02.2016

नेपाल के महामहिम प्रधान मंत्री, श्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली ने कल (20फरवरी, 2016) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

नेपाल के प्रधान मंत्री के रूप में, भारत की प्रथम यात्रा पर आए श्री ओली का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने नेपाल के प्रधान मंत्री के तौर पर अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुनने के लिए नेपाली प्रधान मंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह सम्मान अनुभव कर रहे हैं कि श्री ओली राष्ट्रपति भवन में ठहरे हुए हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की एक मात्र चिंता सुदृढ़ और संगठित नेपाल की दीर्घकालिक शांति और स्थिरता है। भारत और नेपाल की खुली सीमा संबंध का एक विशिष्ट पहलू है। भारत परस्पर लाभकारी सहयोग को और घनिष्ठ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय नेतृत्व के साथ नेपाल के प्रधान मंत्री की बातचीत दोनों देशों की मैत्री को और मजबूत करेगी।

राष्ट्रपति की भावनाओं का प्रत्युत्तर देते हुए नेपाली प्रधान मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत अधिक समानता है और वे एक संस्कृति व एक सभ्यता से जुड़े हुए हैं। उन्होंने भूकंप के बाद भारत की तत्काल सहायता और दानकर्ता सम्मेलन के दौरान घोषित सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।

यह विज्ञप्ति 1220बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.