राष्ट्रपति भवन : 29.06.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 29 जून को 2015 को पड़ने वाले नौवें सांख्यिकी दिवस के अवसर पर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को एक संदेश जारी किया है। सांख्यिकी दिवस स्वर्गीय प्रो. पी.सी. महालनोबिस की जन्म जयंती की स्मृति में मनाया जाता है। संदेश निम्नानुसार है:
‘‘मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय 29 जून 2015 को स्वर्गीय प्रो. पी.सी. महालनोबिस की जन्म जयंती की स्मृति में नौवां सांख्यिकी दिवस मना रहा है।
स्वास्थ्य, शिक्षा,निर्धनता, रोजगार, सामाजिक पिछड़ापन, आवास तथा पर्यावरण जैसे सामाजिक क्षेत्रों पर सुदृढ़ सांख्यिकी पर आधारित सुविज्ञ निर्णयन प्रणाली से भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। वर्तमान परिदृश्य में इस वर्ष के सांख्यिकी दिवस के लिए चुना गया विषय ‘सामाजिक विकास’ उपयुक्त है। आइए, इस दिन प्रो. महालनोबिस के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा ग्रहण करें जिनकी उत्कृष्टता ने बहुत से लोगों को विभिन्न विषयों पर सांख्यिकीय तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
मैं भारत के सांख्यिकीय समुदाय को बधाई देता हूं और सांख्यिकी दिवस की सफलता की कामना करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई।