नौरोज की पूर्व संध्या पर ईरान की सरकार और जनता को भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 20.03.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ईरान इस्लामी गणराज्य के नौरोज दिवस (21 मार्च, 2017) की पूर्व संध्या पर ईरान इस्लामी गणराज्य की सरकार और जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

ईरान इस्लामी गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति, डॉ. हसन रोहानी को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘नौरोज के अवसर पर मुझे महामहिम तथा ईरान की मित्र जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खुशी हो रही है।

भारत और ईरान के बीच घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण और सहयोगपूर्ण दो सहस्राब्दियों से अधिक प्राचीन ऐतिहासिक, सभ्यतागत और सांस्कृतिक रिश्तों पर निर्मित है। आधुनिक समय में हमारे द्विपक्षीय संबंध विविध क्षेत्रों में घनिष्ठ और बहुआयामी सहयोग द्वारा निरुपित किए जाते हैं। हम अपनी परस्पर लाभकारी साझीदारी को आने वाले वर्षों में और ऊंचे शिखर पर ले जाने की आशा करते हैं।’’

यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता