राष्ट्रपति भवन : 17.12.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (17दिसम्बर2015)राष्ट्रपति भवन में यूसी बर्कले-हास स्कूल ऑफ बिजनेस से मुक्त नवान्वेषण का उत्कृष्ट वैश्विक अग्रणी का गारवुड पुरस्कार ग्रहण किया। गारवुड सेंटर फॉर कॉरपोरेट इनोवेशन के कार्यकारी निदेशक प्रो. सोलोमन डारविन ने राष्ट्रपति को यह पुरस्कार प्रदान किया।
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले दुनिया के एक सबसे प्रतिष्ठित संस्थान ने उन व्यक्तियों का सम्मान करने के लिए गारवुड पुरस्कार स्थापित किया है जिन्होंने उल्लेखनीय और प्रभावी तरीके से खुले नवान्वेषण को अपनाया है,सहयोग किया है और प्रोत्साहित किया है। राष्ट्रपति को यह पुरस्कार मुक्त नवान्वेषण को बढ़ावा देने,राष्ट्रपति भवन में पहली बार समावेशी नवान्वेषण पर वैश्विक गोलमेज में विश्व नवान्वेषकों की मेजबानी और बैठक की पहल करने; राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बुनियादी नवान्वेषण की बढ़ी हुई मापनीयता के प्रोत्साहन के लिए प्रौद्योगिकीय, वित्तीय और शैक्षिक क्षेत्रों के विश्व अग्रणियों के संपर्क के लिए राष्ट्रपति भवन में प्रथम नवान्वेषण समारोह के आयोजन; वैश्विक परिदृश्य को बदलने की क्षमता वाले नवान्वेषण कार्यकलापों के लिए नवान्वेषण की भावना को बढ़ावा देने हेतु एक अनुकूल सर्जनात्मक माहौल प्रदान करने; उच्च शिक्षण संस्थाओं और बुनियादी नवान्वेषणों के बीच सहयोग को प्रेरित करने के लिए नवान्वेषण क्लब स्थापित करने हेतु उच्च शिक्षा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने, विश्व बाजारों को बुनियादी नवान्वेषणों के उत्पादों और सेवाएं मुहैया करवाने के लिए बुनियादी संसाधनों द्वारा उन्हें सशक्त बनाने वाले सूक्ष्म उद्योग नवान्वेषण वित्त के प्रमुख सहयोगकर्ता होने, विश्वव्यापी आर्थिक सफलता को बढ़ावा देने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों के जरिए वित्तीय समावेशन की दिशा में नवान्वेषण समाधानों के लिए तथा नवान्वेषण अनुसंधान और विकास तथा वैज्ञानिक शोध के अंतर महाद्वीपीय माध्यम के प्रोत्साहन के लिए शिक्षाविदों, उद्यमियों तथा शोधकर्ताओं को शामिल करते हुए नवान्वेषण प्रोत्साहन मंच की स्थापना को आगे बढ़ाने के लिए प्रदान किया गया।
अपने स्वीकृति भाषण में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्मुक्त नवान्वेषण भविष्य की ओर एक रास्ता है क्योंकि यह किसी संगठन में आंतरिक और बाहरी दोनों स्रोतों से ज्ञान प्रवाह का प्रयोग करता है। उन्मुक्त नवान्वेषण उन सरकारी संस्थाओं के लिए अत्यावश्यक है जिन्हें नागरिकों की सेवा का कार्य सौंपा गया है। निजता से समझौता किए बिना सार्वजनिक डोमेन पर आंकड़ें डालने से पारदर्शिता;नवान्वेषण को बढ़ावा मिलता है तथा यह नागरिकों की समस्याओं को कुशलतापूर्वक और प्रभावी तरीके से हल करने के नए रास्ते खोलता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि नवान्वेषण प्रगति और विकास का महत्वपूर्ण उत्प्रेरक है। उन्मुक्त नवान्वेषण, नवान्वेषण को अगले स्तर तक ले जाता है तथा सभी की सुगम्यता का नया माहौल तथा समान अवसर पैदा करता है। उन्मुक्त नवान्वेषण में वैश्विक सामाजिक परिदृश्य को बदलने की क्षमता है तथा यह अधिक उचित और न्याय संगत विश्व का लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करता है।
यह विज्ञप्ति14:00 बजे जारी की गई।