राष्ट्रपति भवन : 01.05.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने मई दिवस के अवसर पर भारत के सभी कामगारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘मई दिवस के अवसर पर, मैं भारत के सभी कामगारों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’
मई दिवस जिसे ‘श्रम दिवस’अथवा ‘अंतरराष्ट्रीय कामगार दिवस’ के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसा अवसर है जब हम हमारे समाज की प्रगति, समृद्धि तथा खुशहाली के लिए कामगारों द्वारा दिए गए योगदान को याद करते हैं। हमारी अर्थव्यवस्था में दिखाई देने वाला बेहतर उत्पादन तथा जीवनस्तर में सुधार हमारे महत्वपूर्ण श्रम बल के निरंतर प्रयासों के बिना संभव न हो पाता। आइए, हम इस दिन हमारे देश को तेज गति से सामाजिक-आर्थिक प्रगति प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए हमारे श्रम बल द्वारा निभाई जा रही महती भूमिका को मान्यता प्रदान करें और उसका उत्सव मनाएं।
यह विज्ञप्ति 15:00 बजे जारी की गई।