कुष्ट-रोधी दिवस पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 29.01.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 30 जनवरी 2015को आयोजित किए जा रहे कुष्ट-रोधी दिवस के अवसर पर हिंद कुष्ट निवारण संघ को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि हिंद कुष्ट निवारण संघ 30जनवरी 2015 को कुष्ट-रोधी दिवस मना रहा है, जो महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के साथ पड़ता है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कुष्ट रोग से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति विशेष स्नेह तथा करुणा रखते थे। यह जानकर अच्छा लगा कि यह संगठन कुष्ट के क्षेत्र में रचनात्मक मानवीय कार्य में लगा हुआ है। मुझे विश्वास है कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम कुष्ट रोग कुष्ट रोग पीड़ित व्यक्तियों के बारे में समाज के नजरिए में बदलाव लाने में सहायक होंगे। इससे इस बीमारी के विरुद्ध लड़ रहे व्यक्तियों और संगठनों के मनोबल और प्रेरणा को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।

मैं इस पहल के लिए भारतीय कुष्ट एसोसिएशन को शुभकामनाएं देता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 13:15 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता