कतर के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 04.12.2016

कतर के माननीय प्रधानमंत्री, शेख अब्दुल्ला बिन नासिर बिन खलीफा अल थानी ने कल (03 दिसंबर, 2016) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

भारत में कतर के प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि दो वर्ष में तीन उच्च स्तरीय यात्राएं यह महत्व दर्शाती हैं कि दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को घनिष्ठ बनाने में कार्यरत हैं। भारत खाड़ी के देशों के साथ संबंधों को अत्यंत महत्व देता है जो इसके विस्तारित पड़ोसी हैं। भारत कतर को खाड़ी और अरब जगत में एक महत्वपूर्ण मध्यस्थ के रूप में देखता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि कतर के साथ भारत के संबंध इतिहास में गहराई से रचे बसे हुए हैं और सदियों के दौरान व्यापार और वाणिज्य के माध्यम से हमारी दोनों जनता के बीच सक्रिय संपर्क द्वारा बढ़े हैं। दोनों देशों का सहयोग को सघन बनाने का एक समान लक्ष्य है। हमें व्यापार को और अधिक व्यापक और संतुलित बनाने के अवसरों की पहचान करनी चाहिए। भारतीय कंपनियां फीफा, 2022 विश्व कप की तैयारी तथा कतर की ‘‘संकल्पना, 2030’’ के अंतर्गत कतर की विकास योजनाओं में कतर द्वारा किए जा रहे ढांचागत में साझीदार बनने की इच्छुक हैं।

कतर के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति की भावनाओं का हार्दिक प्रत्युत्तर दिया और कहा कि उनका भारतीय प्रधानमंत्री के साथ अच्छा विचार-विमर्श हुआ है। कतर भारत को एक कार्यनीतिक साझीदार के रूप में देखता है और संबंधों के विस्तार के लिए उत्सुक है।


यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.