राष्ट्रपति भवन : 06.11.2012
कनाडा के प्रधानमंत्री श्री स्टीफन हार्पर ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और कनाडा के समान बुनियादी मूल्य हैं क्योंकि दोनों लोकतांत्रिक देश संघवाद, बहुलवाद, व्यक्तिगत स्वंतत्रता और मानव अधिकार से जुड़े हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त कि कनाडा में भारतीय मूल के 1.5 मिलियन लोग हैं। राष्ट्रपति ने कनाडा को भारत के विकास, विशेषकर ऊर्जा, खनिज संसाधन, अवसंरचना और खाद्य सुरक्षा में साझीदार बनने के लिए आमंत्रित किया। राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों दिशाओं में, कनाडा द्वारा भारत की अवसंरचना और भारत द्वारा कनाडा के संसाधन क्षेत्र में और अधिक निवेश को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि कृषि क्षेत्र में कनाडा के साथ सहयोग भारत की खाद्य सुरक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। भारत कनाडा से 40 प्रतिशत दालें और 25 प्रतिशत पोटाश आयात करता है। भारत की विशाल और बढ़ रही आबादी के कारण आने वाले वर्षों में भारत के लिए खाद्य सुरक्षा कार्यनीतिक अनिवार्यता है और कनाडा इस सम्बन्ध में एक अहम साझीदार बन सकता है।
कनाडाई प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के विचारों का स्वागत किया और कहा कि दोनों देशों के कुछ क्षेत्रों पर ध्यान देने और सम्बन्धों को गहरा बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कनाडा भारत की आवश्यकता को सर्वोत्तम तरीके से पूरा कर सकता है और कनाडा के लिए भारत से अधिक अनुकूल कोई अन्य उभरता हुआ बाजार नहीं है। उन्होंने खासतौर से जी-20 में, भारत और कनाडा के बीच सहयोग की सराहना की और कहा कि दोनों देशों के संयुक्त नेतृत्व के कारण जी-20 द्वारा बहुत सी महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई हैं।
यह विज्ञप्ति 1515 बजे जारी की गई