कल नवान्वेषण उत्सव का छठा दिन नवान्वेषण के वित्तीयन पर केंद्रित होगा
राष्ट्रपति भवन : 16.03.2016
नवान्वेषण उत्सव के छठे दिन नवान्वेषण के वित्तीयन पर एक गोलमेज परिचर्चा कल (17 मार्च, 2016) सिडबी और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के सहयोग से आयोजित की जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग और पोतपरिवहन, रेल, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रियों तथा वित्त राज्य मंत्री के इस परिचर्चा में भाग लेने की उम्मीद है।
परिचर्चा से उत्पन्न संस्तुतियां अपराह्न में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रस्तुत की जाएंगी।
राष्ट्रपति स्टार्ट-अप उद्यमियों के लिए सिडबी द्वारा विकसित ‘सिडबी स्टार्ट-अप मित्र’ नामक राष्ट्रीय पोर्टल भी आरंभ करेंगे। यह मंच स्टार्ट-अप समुदाय के उद्यमियों को विकासकर्ताओं, परामर्शकों, एंगल निवेशकों, उद्यम पूंजी कोष, सेवा प्रदाता आदि अनेक भागीदारों के साथ जोड़ेगा।
यह विज्ञप्ति 1840 बजे जारी की गई