राष्ट्रपति भवन : 24.05.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने जार्डन हशमाइट राजशाही के स्वतंत्रता दिवस (25मई 2015) की पूर्व संध्या पर उसके नरेश और जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है।
जार्डन हशमाइट राजशाही नरेश महामहिम किंग अब्दुल्ला II को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘जार्डन हशमाइट राजशाही के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, मैं भारत की सरकार और जनता तथा अपनी ओर से आपको और जॉर्डन की मित्र जनता को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भारत और जॉर्डन के पारंपरिक रूप से हार्दिक और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं जिनका सभी क्षेत्रों में विस्तार हो चुका है। मुझे विश्वास है कि हमारे लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध आने वाले वर्षों में हमारे परस्पर लाभ के लिए और घनिष्ठ होंगे।
महामहिम, आपके अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता तथा जॉर्डन की मित्र जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी व्यक्तिगत शुभकामनाएं स्वीकार करें।’
यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई।