ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 25.06.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले अपने सभी देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’

यह उल्लासमय अवसर, जो रमजान के पवित्र महीने के दौरान उपवास और प्रार्थना की अवधि पूरी होने पर मनाया जाता है, खुशी, शांति और समृद्धि लाए तथा मानवता की सेवा में हमें स्वयं को पुनः समृद्ध करने का अवसर प्रदान करे।

यह दिन युगों से हमारी मिश्रित संस्कृति को निरूपित करने वाली एकता और साझे भविष्य में एक सुदृढ़ विश्वास को और मजबूत बनाए।’’

यह विज्ञप्ति 2020 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता