राष्ट्रपति भवन : 08.08.2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ईद उल फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि, ‘‘ईद उल फितर के मुबारक मौके पर मैं अपने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ईद उल फितर रमजान के पवित्र महीने के दौरान रोजा और नमाज की अवधि के अंत में मनाया जाता है तथा यह हममें भाईचारे और प्रसन्नता की भावना भर देता है। दान तथा आदान-प्रदान की भावना से ओत-प्रोत यह त्योहार हम सभी को सौहार्दपूर्ण, शांतिमय और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रयास करने की प्रेरणा देता है। आइए, हम आज के दिन खुद को मानवता की सेवा तथा निर्धनों और जरूरतमंदों के जीवन को संवारने के लिए फिर से समर्पित करें।
मैं कामना करता हूं कि ईद उल फितर हम सभी के अंदर सभी धर्मों की मूल एकता और भारत की मिली-जुली संस्कृति के प्रति गौरव की भावना भर दे।’’
यह विज्ञप्ति 1720 बजे जारी की गई।