राष्ट्रपति भवन : 15.03.2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (15 मार्च, 2013) चंडीगढ़ में एक समारोह में वायुसेना केंद्रीय चिकित्सा अवस्थापना तथा 3 बेस रिपेयर डिपो को ध्वज प्रदान किए।
इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि अब जब हमारा देश आर्थिक प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। यह जरूरी है कि उस शांति की रक्षा की जाए, जिसकी एक कारगर निवारक तथा मजबूत रक्षा क्षमता के रखरखाव के लिए हमें जरूरत है। एक राष्ट्र के रूप में हम शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा हमारा यह दृढ़-विश्वास है कि विवादों का समाधान विचार-विमर्श के द्वारा होना चाहिए। परंतु इसी के साथ, हमें किसी भी प्रकार के आक्रमण का सामना करने तथा अपनी भूमि की अखंडता के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ तैयार रहना होगा तथा भारतीय वायुसेना को इस प्रयास में अति-महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी है। वे पहले में भी हमारे देश की रक्षा के लिए वीरता, साहस, समर्पण तथा निर्भीकता के साथ खड़े रहे हैं।