राष्ट्रपति भवन : 08.09.2013
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा,"गणेश चतुर्थी के इस खुशी के अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।
भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष में मनाया जाने वाला यह त्योहार,समाज के सभी वर्गों के लोगों को एकजुट करता है। महान स्वतंत्रता सेनानी,लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने के लिए इस त्यौहार को सामूहिक रूप से तथा बड़े पैमाने पर मनाने के लिए इसे सफलता पूर्वक प्रोत्साहित किया था। आइये आज के दिन हम,इस महान नेता के जज़्बे और स्वप्न को फिर से साकार करने का संकल्प लें और खुद को देश के विकास और प्रगति के लिए पुनः समर्पित करें।
गणेश चतुर्थी के साथ आयोजित होने वाले उत्सव एक ऐसे नवीन,न्यायपूर्ण,सशक्त तथा स्नेही भारत के निर्माण की शुरुआत करें, जहां लोग प्रसन्नता और सद्भाव के साथ रहें।
आइए, हम पुनः अच्छाई,आदर्श तथा सच्चाई में अपने विश्वास की पुष्टि करते हुये और भारत की सामासिक संस्कृति के प्रति गौरव का भाव समाविष्ट करते हुये इस त्यौहार को मनाएँ।"
यह विज्ञप्ति 1230 बजे जारी की गई।