राष्ट्रपति भवन : 16.12.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने भूटान की राजशाही के राष्ट्रीय दिवस (17 दिसम्बर 2015) की पूर्व संध्या पर भूटान की राजशाही के नरेश तथा जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
भूटान राजशाही के महामहिम नरेश, जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता तथा मेरी स्वयं की ओर से मुझे आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर महामहिम आपको, शाही परिवार के सम्मानित सदस्यों तथा भूटान की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
प्रगाढ़ पारस्परिक विश्वास तथा समझ पर आधारित हमारे अनुकरणीय द्विपक्षीय संबंध समय को कटौसी पर खरे उतरे हैं। वर्षों के दौरान हमारे प्रगाढ़ संबंध मजबूत हुए हैं तथा व्यापक सहयोग को हमारे साझा हित के सभी क्षेत्रों में विविधता मिली है। हमारी इस स्थाई मैत्री का श्रेय अधिकांशत: ड्रक ग्यालपों को जाता है। हमारे अनन्य तथा विशेष संबंध के प्रति महामहिम की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है।
मैं इस अवसर पर महामहिम को तथा शाही परिवार के सम्मानित सदस्यों को उनकी खुशहाली और प्रसन्नता के लिए शुभकामनाएं तथा भूटान की राजशाही की निरंतर प्रगति एवं समृद्धि के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 12:00 बजे जारी की गई।