राष्ट्रपति भवन : 10.04.2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चैतीचंड, नवरे तथा साजिबु चेराओबा के अवसर पर, जिसे कल मनाया जाएगा, अपने संदेश में कहा :-
चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चैतीचंड, नवरे तथा साजिबु चेराओबा के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
देश के विभिन्न भागों में नववर्ष के आगमन का प्रतीक ये त्यौहार बसंत लेकर आते हैं जो कि उम्मीदों और सृजनात्मकता का समय होता है और इस समय प्रकृति अपनी देन से हमें उपकृत करती है। इस उल्लासमय अवसर पर आइए हम दूसरों के साथ अपनी खुशी और प्रसन्नता को बांटने का संकल्प लें।
मैं कामना करता हूं कि यह त्यौहार हमारी जनता के बीच सौहार्द तथा मित्रता के बंधनों को मजबूत करे तथा हमारे देश में शांति, सौहार्द तथा समृद्धि बढ़ाए।
यह विज्ञप्ति 1500 बजे जारी की गई