भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रीय भूगर्भविज्ञान पुरस्कार - 2013 प्रदान करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 04.04.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 06 अप्रैल 2015 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रीय भूगर्भविज्ञान पुरस्कार - 2013 प्रदान करेंगे।
राष्ट्रीय भूगर्भविज्ञान पुरस्कार,जिन्हें पहले राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार के नाम से जाना जाता था, 1966 में खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित किए गए थे। इन पुरस्कारों का उद्देश्य मौलिक/अनुप्रयुक्त भूगर्भविज्ञानों,खनन तथा संबद्ध क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों और विशिष्ट योगदानों के लिए व्यक्तियों और वैज्ञानिकों की टीमों को सम्मानित करना, ताकि उत्कृष्टता की दिशा में प्रयासों को प्रोत्साहन दिया जा सके।
यह विज्ञप्ति 11:25 बजे जारी की गई।