राष्ट्रपति भवन : 01.07.2016
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (1 जुलाई, 2016) राष्ट्रपति भवन में एक इफ्तार समारोह आयोजित किया।
राष्ट्रपति ने सभी को रमजान की बधाई दी। उन्होंने प्रत्येक से इस पवित्र महीने के दौरान प्रेम, स्नेह और आपसी विश्वास के लाने का आग्रह किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत की मिश्रित संस्कृति में रमजान की भावना प्रत्येक भारतीय में एकता और गौरव का भाव पैदा करेगी।
इफ्तार में शामिल होने वाले गणमान्यों में मो. हामिद अंसारी, भारत के उपराष्ट्रपति, श्री अरुण जेटली, केंद्रीय वित्त, कापोरेट मामले तथा सूचना और प्रसारण मंत्री, श्री गुलाम नबी आजाद, राज्य सभा में विपक्ष के नेता, श्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री, श्री मुख्तार अब्बास नकवी, अल्पसंख्यक मामले और संसदीय मामले राज्य मंत्री, श्रीमती सोनिया गांधी, अध्यक्ष, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन, श्री सीताराम येचुरी, श्रीमती शीला दीक्षित, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी, विद्वान, धार्मिक नेता तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के सार्वजनिक व्यक्ति थे।
यह विज्ञप्ति 1350 बजे जारी की गई