भारत के राष्ट्रपति ने उरी में आतंकवादी हमलों में हुई सैनिकों की जीवन हानि पर सेना प्रमुख को सांत्वना देते हुए पत्र लिखा
राष्ट्रपति भवन : 18.09.2016
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (18 सितंबर, 2016) उरी, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में सैनिकों की जीवन हानि पर पर सांत्वना देते हुए सेना प्रमुख,जनरल दलबीर सिंह को पत्र लिखा।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘गहरे आघात और घृणा के साथ मुझे उरी में आतंकवादी हमले का पता चला जिसमें अनेक सैनिक मारे गए और अन्य घायल हुए।
मैं उन शहीदों को सलाम करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
निराशा की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों को अपनी गहरी सांत्वना देता हूं और उन सैनिकों की तीव्र स्वास्थ्य बहाली के लिए प्रार्थना करता हूं जो हमले में घायल हुए।’
यह विज्ञप्ति2020 बजे जारी की गई।