भारत के राष्ट्रपति ने उमंग-2015 का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 11.12.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (11दिसम्बर, 2015) राष्ट्रपति संपदा के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में‘उमंग-2015’ ऊर्जा उत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय को सौर ऊर्जा चालित हरित स्कूल घोषित किया और सजग-ऊर्जा शिक्षा पर एक स्मार्टफोन एप भी लांच किया।

इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि‘उमंग 2015’ का विषय ‘‘नई जिन्दगी की उमंग,स्वच्छ ऊर्जा के संग’’ बहुत ही सामयिक है,विशेषकर जब पूरा विश्व वैश्विक तापन को रोकने के लिए जूझ रहा है। समस्त विश्व के नेता कार्बन प्रसारण में कटौती और सतत जीवन के लिए आंदोलन हेतु आयोजित‘2015 पेरिस जलवायु सम्मेलन’ में पहुंचे हुए हैं।

भारत के राष्ट्रपति विश्व की आबादी के लगभग 17 प्रतिशत का समर्थन करते हैं, परंतु इसकी ऊर्जा और विद्युत उपभोग,विश्व उपभोग का केवल5 प्रतिशत है। इसका प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग विश्व के औसतन का एक तिहाई से कम है। अगले दो दशकों में8प्रतिशत से ऊपर विकास दर बनाए रखने के लिए भारत को अपनी प्राथमिक ऊर्जा आपूर्ति मौजूदा उपभोग से बढ़ाकर3 से 4 गुना और विद्युत के मामले में5 से 7 गुना करने की आवश्यकता है। इसलिए,एक सशक्त देश के रूप में हमारी विकासात्मक आवश्कताओं को पूरा करने की हमारे समक्ष बहुत बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती भी है। इसी समय हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि हम स्वच्छ ऊर्जा के प्रति वचनबद्ध रहें।

राष्ट्रपति ने कहा कि वे भविष्य में और अधिक सरकारी स्कूलों को सौर ऊर्जा द्वारा हरित होते हुए और देश में स्वच्छ ऊर्जा आंदोलन में योगदान देते हुए देखना चाहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग इस संबंध में पहल करेगा और दिल्ली को स्वच्छ और हरित शहर बनाएगा।

यह विज्ञप्ति13:30बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.