भारत के राष्ट्रपति ने उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 03.09.2016
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने उजबेकिस्तान के महामहिम श्री निगमातिल्ला युलदासेव, कार्यकारी राष्ट्रपति और उजबेकिस्तान के औली मजलिस के सीनेट के अध्यक्ष को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे उजबेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति, महामहिम श्री इस्लाम करीमोव की मृत्यु के बारे में सुनकर बहुत दुख पहुंचा है। मैं उनके परिवार के सदस्यों और उजबेकिस्तान की सरकार और जनता को अपनी मार्मिक संवेदनाएं प्रेषित करता हूं।
स्वर्गीय राष्ट्रपति करीमोव का भारत में बहुत सम्मान था। वर्ष 2011 में उनकी भारत यात्रा के दौरान हमारे द्विपक्षीय संबंध सामरिक भागीदारी में उन्नत हो गए थे। उनके नेतृत्व में उजबेकिस्तान ने व्यापक आर्थिक और सामाजिक प्रगति की और अपने लोगों को संरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित की।’
यह विज्ञप्ति 1220 बजे जारी की गई।