राष्ट्रपति भवन : 25.07.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (25 जुलाई, 2014) राष्ट्रपति भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में (क) राष्ट्रपति जी के उद्धरणों के संकलन, ‘थॉट्स एंड ऱिफ्लेक्शन्स’ (ख) राष्ट्रपति संपदा के पक्षियों पर ‘विंग्ड वंडर्स ऑफ राष्ट्रपति भवन’ तथा (ग) राष्ट्रपति भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर ‘इंद्रधनुष’ की प्रथम प्रतियां प्राप्त की।
‘थॉट्स एंड ऱिफ्लेक्शन्स’ नामक पुस्तक का विमोचन भारत के उपराष्ट्रपति, श्री हामिद अंसारी द्वारा किया गया था। अन्य दो पुस्तकों ‘विंग्ड वंडर्स ऑफ राष्ट्रपति भवन’ तथा ‘इंद्रधनुष’ का विमोचन, श्री नरेन्द्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।
‘थॉट्स एंड ऱिफ्लेक्शन्स’ राष्ट्रपति जी के उद्धरणों का संकलन है। यह राष्ट्रपति जी की विचारों के सार को ग्रहण कर भारत - इसकी संस्कृति एवं मूल्यों, समावेशी विकास, युवा, शिक्षा, अनुसंधान तथा नवान्वेषण पर उनके विचारों और दृष्टिकोणों को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास है।
‘विंग्ड वंडर्स ऑफ राष्ट्रपति भवन’ राष्ट्रपति के अवर सचिव डॉ थॉमस मैथ्यू, द्वारा लिखी गई है, तथा राष्ट्रपति भवन संपदा में रहने वाली अथवा यहां आने वाली पक्षियों की 111 प्रजातियों का कैमरे से फोटो खींचने तथा उसका प्रलेखन करने में बारह माह से भी अधिक का समय लगा। यह पुस्तक, विशेषकर राष्ट्रपति संपदा पर इस विषय में मौजूद साहित्य में वृद्धि करेगी। इस पुस्तक में प्रत्येक प्रलेखित प्रजाति के देखे जाने का स्थान, तारीख तथा समय भी दर्ज है। यह वर्ष 2002-2003 में बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी द्वारा राष्ट्रपति भवन में पक्षियों की 91 प्रजाति पर किए गए पूर्व अध्ययन का भी अगला चरण है। इन पक्षियों के सर्वेक्षण, उनके अवलोकन तथा फोटोग्राफी का पूरा कार्य राष्ट्रपति जी के निर्देशन में शुरू हुआ, जो खुद भी प्रकृति एवं पक्षी प्रेमी हैं। राष्ट्रपति भवन में ऐसे खुले शानदार स्थान, जंगल तथा हजारों फूल देने वाले पौधे एवं वृक्ष हैं, जो पक्षियों को आकर्षित करते हैं।
‘इंद्रधनुष’ अगस्त 2012 से राष्ट्रपति भवन में आयोजित संगीत, नृत्य एवं सिनेमा कार्यक्रमों का संकलन है जो भारत के राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत सांस्कृतिक धरोहर की संकल्पना को साकार करता है। यह पुस्तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के सहयोग से राष्ट्रपति भवन के विभिन्न पहलुओं पर बहु-खंडीय प्रलेखन परियोजना की श्रृंखला की पहली पुस्तक है।
‘विंग्ड वंडर्स ऑफ राष्ट्रपति भवन’ तथा ‘इंद्रधनुष’ नामक पुस्तकें, प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित की गई हैं।
यह विज्ञप्ति 2020 बजे जारी की गई।