भारत के राष्ट्रपति ने ट्यूनीशिया में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की
राष्ट्रपति भवन : 19.03.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल ट्यूनीशिया में बोर्डो संग्रहालय में आतंकवादी हमले में निरपराध लोगों की हत्या की कड़ी निंदा की है।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस तरह के अज्ञानतापूर्ण कृत्यों का विश्व समुदाय द्वारा दृढ़ता और सामूहिक कार्रवाई द्वारा जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने ट्यूनिशिया की सरकार और जनता को आश्वस्त किया कि भारत इस बुराई से लड़ने में उनके साथ खड़ा है।

राष्ट्रपति ने शोककुल परिवारों को अपनी संवेदना प्रेषित की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

यह विज्ञप्ति 10:35 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता