भारत के राष्ट्रपति ने तुर्की में आतंकवादी हमले की निंदा की
राष्ट्रपति भवन : 11.10.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने तुर्की की राजधानी अंकारा में शांति रैली पर हुए घातक आतंकवादी हमले पर क्षोभ और गहरी चिंता व्यक्त की है जिसमें बहुत से लोगों की मृत्यु हो गई और अनेक लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट की निंदा करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व को सभी प्रकार के आतंक और हिंसा के विरुद्ध लड़ाई के अपने संकल्प के प्रति संगठित रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत, तुर्की की सरकार और जनता के साथ है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
यह विज्ञप्ति 13:30 बजे जारी की गई।