राष्ट्रपति भवन : 24.07.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने तेलंगाना में एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर यात्री रेल द्वारा स्कूल बस को टक्कर मारने से हुए हादसे में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
तेलंगाना के राज्यपाल श्री ई.एस.एल. नरसिंह्मन को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे तेलंगाना में एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर यात्री रेल द्वारा स्कूल बस को टक्कर मारने से हुए हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें कुछ स्कूली बच्चों की जान चली गई और कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मैं समझता हूं कि राहत कार्य शुरू हो चुके हैं।
मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां घायलों को जरूरी चिकित्सा सहायता तथा शोक संतप्त परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
कृपया मृतकों के परिजनों को मेरी हार्दिक शोक संवेदना प्रेषित करें। मैं घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ’
यह विज्ञप्ति 1530 बजे जारी की गई।