राष्ट्रपति भवन : 20.06.2017
भारत के राष्ट्रपति ने रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी आत्मास्थानंदजी महाराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के महासचिव स्वामी सुवीरानंद को लिखा है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी आत्मस्थानंदजी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है।
आध्यात्मिक मूल्यों के अनवरत सुधारक स्वामी जी की मानव सेवा की शिक्षाएं वर्तमान जगत में अत्यंत प्रासंगिक हैं। स्वामी जी के शब्द और ज्ञान उनके अनुयायियों और समग्र मानवता के लिए सदैव एक प्रेरणास्रोत बने रहेंगे और प्रेम और करुणा के पथ पर उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे। एक पावन आत्मा के रूप में समाज के कल्याण के लिए सदैव चिंतित स्वामी जी ने रामकृष्ण मिशन के संदेश का प्रचार-प्रसार करते हुए देश-विदेश की व्यापक यात्राएं कीं।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें और भारत और विदेश में स्वामी जी के असंख्य अनुयायियों तक प्रेषित कर दें। ’
यह विज्ञप्ति 1630 बजे जारी की गई।