राष्ट्रपति भवन : 06.12.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जयरामन जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
तमिलनाडु के राज्यपाल, श्री सीएच विद्यासागर राव को एक शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जयरामन जयललिता के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है।
अम्मा और पुरुत्ची थैलेवी के रूप में लोकप्रिय सुश्री जयललिता एक प्रतिभावान फिल्म तारिका तथा एक दूरदर्शी नेता और प्रशासक थीं जिन्होंने अपने राजनीतिक कौशल और जनसहायक कार्यक्रमों के माध्यम से अपना विशेष स्थान बनाया। उन्हें भारत की एक सबसे करिश्माई और लोकप्रिय नेता माना जाता था।
एक प्रखर और बहुमुखी फिल्म अभिनेत्री के रूप में उन्होंने अलग-अलग शैली की फिल्मों में काम किया और विविध भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने सांसद (राज्य सभा), तमिलनाडु विधान सभा की सदस्य, विधान सभा की विपक्ष की प्रथम महिला नेता तथा तमिलनाडु की पांच बार मुख्यमंत्री सहित अनेक पदों पर देश की उत्कृष्ट सेवा की। वह सबसे कम आयु की और तमिलनाडु की दूसरी महिला मुख्यमंत्री चुनी गई।
मुझे राज्य सभा में तथा मुख्यमंत्री के रूप में उनके विभिन्न कार्यकाल के दौरान उनसे घनिष्ठ बातचीत करने का अवसर प्राप्त हुआ था। वह प्रगतिशील विचारों की थीं तथा अपने प्रिय मुद्दों जैसे महिला सशक्तीकरण और बाल कल्याण पर कार्य करने में सक्रिय थीं।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में सुश्री जयललिता ने शिक्षा, खाद्य सुरक्षा, सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता, बालिका इत्यादि सहित अनेक क्षेत्रों में निर्धन सहायक योजनाएं चलाईं। उनका जीवन तमिलनाडु और इसकी जनता के सामाजिक आर्थिक परिवर्तन के प्रति समर्पित थीं।
उनके निधन से राष्ट्र ने एक ऐसी विभूति को खो दिया है जिन्हें करोड़ों लोग प्यार करते थे और सराहना करते थे। तमिलनाडु की प्रगति और विकास में उनका योगदान लंबे समय तक याद किया जाएगा।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार, उनके दल के सदस्यों और प्रशंसकों तक प्रेषित कर दें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति और साहस प्रदान करें।’
यह विज्ञप्ति 0040 बजे जारी की गई।