भारत के राष्ट्रपति ने सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 23.01.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सऊदी अरब के राजा तथा दो पवित्र मस्जिदों के अभिरक्षक, महामहिम किंग अब्दुल्ला बिन अज़ीज़ अल सऊद के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति जी ने ट्वीट किया है—
‘‘सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला के निधन पर सऊदी अरब की सरकार, शाही परिवार तथा जनता के प्रति हार्दिक शोक।
उनकी मृत्यु से सऊदी अरब ने एक प्रिय नेता, भारत ने एक प्रगाढ़ मित्र तथा विश्व ने एक व्योवृद्ध राजनेता खो दिया है।
किंग अब्दुल्ला का भारत और उसकी जनता के प्रति वास्तविक स्नेह और प्रेम था। वह भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के प्रति व्यक्तिगत रूप से कृतसंकल्प थे।’’
यह विज्ञप्ति 10:15 बजे जारी की गई