भारत के राष्ट्रपति ने श्रीमती किशोरी अमोनकर के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 05.04.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका श्रीमती किशोरी अमोनकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उनके सुपुत्र, श्री बिभास अमोनकर को एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आपकी माता श्रीमती किशोरी अमोनकर के निधन के बारे में जानकर दु:ख हुआ है।

श्रीमती अमोनकर ने दशकों तक अपने भावपूर्ण गायन से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया।

भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनके असीम योगदान के लिए, उन्हें 1987 में पदम भूषण और 2002 में पदम विभूषण सहित अनगिनत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उनका दु:खद निधन भारतीय संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें। मैं ईश्वर से आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 0715 बजे जारी की गई

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता