भारत के राष्ट्रपति ने सोनारपुर पश्चिम बंगाल में भारतीय यकृत और पाचन तंत्र विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 18.05.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (18 मई, 2017) सोनारपुर, दक्षिण चौबीस परगना, पश्चिम बंगाल में भारतीय यकृत और पाचन तंत्र विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि यद्यपि बड़े शहरों में विशेष सुविधाओं वाले अस्पताल हैं परंतु आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं देश के सुदूर गांवों के लाखों लोगों तक पहुंच नहीं पाती हैं। देश को ऐसे संस्थानों की भी आवश्यकता है जहां वैज्ञानिक और विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति के साथ अनुसंधान किया जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारतीय यकृत और पाचन तंत्र विज्ञान संस्थान से भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत तथा पूर्व उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में रह रहे नागरिकों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से देश के इस भाग में रह रहे लोगों को किफायती मूल्य पर पेट संबंधी रोगों का उपचार मिल पाएगा। बढि़या दवाओं और उन्नत स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के अतिरिक्त लोगों की सेवा करने की प्रवृत्ति आवश्यक है। ‘एक मुस्कान भरा चेहरा आधा रोग ठीक कर सकता है’, यह एक व्यवहारिक सत्य है।

यह विज्ञप्ति 1945 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता